दौसा-टहला मार्ग पर बुर्जा गांव के समीप हुआ हादसा
हादसे में घायल हुए लोगों को लाया गया दौसा जिला अस्पताल
बड़ी संख्या में घायल आने पर अतिरिक्त डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी भी बुलाये
अलवर की टहला थाना पुलिस पहुँची दौसा जिला अस्पताल
दौसा, 15 जून : दौसा-टहला मार्ग पर बुर्जा गांव के समीप टेंपो और पिकअप के बीच टक्कर हो गई, इसके बाद टेंपो पलट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 23 लोग घायल हुए हैं। दरअसल अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के गोलाकाबास तहसील इलाके में बुर्जा गांव के समीप पिकअप और टैंपू के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना के बाद टेंपो पलट गया, टेंपो पूरी तरह ओवरलोड था और इसमें करीब 25 सवारी बैठी हुई थी। इस हादसे में सभी 25 सवारियां घायल हुए हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई वहीं 23 अन्य घायल सवारियों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। इधर बड़ी संख्या में अस्पताल में घायल आने के कारण इमरजेंसी यूनिट में अफरा-तफरी मच गई, खुद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवराम मीणा भी मौके पर पहुंचे और फोन करके अन्य डाक्टर व नर्सिंग कर्मियों को बुलाया गया ताकि घायलों का समय पर उपचार दिया जा सके।
इनकी हुई मौत
टेंपो हादसे में कजोड़मल पुत्र मंगलराम कोली निवासी ककराली रामपुरा उम्र 55 वर्ष व पूरणमल पुत्र बक्शीराम कोली निवासी बुर्जा उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई।
ये हुए घायल
इस हादसे में ऋषि, सुंदरी, हीरा, ममता, गिर्राज, रामकिशोर, कृष्ण, सुगना, उर्मिला देवी, मनभरी देवी, आनंदी, रमेश, सूरज, मोहनलाल, ललता, उर्मिला सहित कुल 23 लोग घायल हुए हैं।