बिपरजॉय तूफान की आशंका के चलते माउंटआबू में स्कूल बंद, सनसेट प्वाइंट पर आवाजाही पर रोक

Share:-

आबूरोड में निचली बस्तियों में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के दिए आदेश

आबूरोड, 15 जून (ब्यूरो): अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की आशंका को देखते हुए गुरुवार को यूआईटी कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर की अध्यक्षता में पुलिस एवं अन्य विभागों के आला
अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की आशंका एवं उससे आगामी दिनों में तेज गति की हवाओं के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना तथा अन्य उत्पन होने वाले हालातों के बारे में विचार विमर्श किया गया। आमजन को जागरूक एवं सावधान रहने के लिए प्रेरित करने के लिए भोंपू प्रचार करवाने, सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की कटाई करवाने के आदेश दिए गए। यह भी तय किया गया कि आपातकालीन स्थितियों का सामना करने के लिए सभी थानों में एक ट्रैक्टर, जेसीबी, रस्से उपलब्ध रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सोनी, माउंटआबू उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, आबूरोड़ उपखण्ड अधिकारी गोविंदसिंह, तहसीलदार रायचंद देवासी, आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी प्रवीण आचार्य, रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा, बीडीओ नवलाराम, परिवहन निरीक्षक पारस गहलोत, ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीके करुणा एवं पीआरओ बीके कोमल मौजूद रहे।

माउंटआबू में आज बंद रहेंगे स्कूल, सनसेट प्वाइंट पर नही जा सकेंगे
बैठक में यह भी तय किया गया कि तूफान एवं सुरक्षा के मद्देनजर माउंटआबू में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। सनसेट प्वाइंट पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक होगी। बड़ी इकाइयों में श्रमिकों का अवकाश रखने के आदेश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने आबूरोड अधिशासी अधिकारी को शहर एवं आसपास की निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को
रेलवे सामुदायिक भवन या अन्य सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों को आवश्यकता पडने पर भोजन की व्यवस्था करवाने के लिए कहा गया।

आमजन बरते सावधानियां
जिला कलेक्टर डाॅ.भंवरलाल के अनुसार जिले में आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने से संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कारवाई के लिए एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। आमजन से भी आग्रह किया गया कि वे तेज आंधी, अंधड व मेघ गर्जन के दौरान आमजन घरों के अंदर रहे, बडे पेडो के नीचे, कच्ची दीवार के पास खडे ना हो, अधंड के दौरान खुले मैदान मे होने पर नीचे लेट जाए, पशुओं को पेड से नही बांधे घर में बिजली के उपकरणों को संपर्क से हटा देवे, बिजली के खंभों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खडा नही करे, जिन घरो में टीन शैड हैं उनके गेट बंद रखने, बडे होर्डिंग्स लगे स्थानो से दूर रहने, विधुत खंभों, तारों व ट्रांसफर से पर्याप्त दूरी बनाए रखने तथा नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लेने के लिए कहा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *