5 साल पहले ही कोटा के विकास की रूपरेखा हो गई थी तैयार, अमित धारीवाल

Share:-

2 करोड़ 30 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
वार्ड 28 में सीसी सड़क, नालियों का न्यास ने किया निर्माण शरू।

कोटा, 14 जून :नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा में लगातार विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं शहर में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों के साथ-साथ वार्ड वासियों की मांग पर भी जनउपयोगी प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो रहे हैं वही जनमानस की मांग पर विकास कार्यों का दौर लगातार जारी है। नदी पार क्षेत्र के वार्ड 28 पार्श्वनाथ एनक्लेव क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा एवं अन्य विकास कार्य का आज विधिवत शुभारंभ पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने किया।

कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 2 करोड़ 31 लाख की लागत से क्षेत्र में सीसी रोड एवं नालियों का निर्माण किया जाएगा। विकास कार्यों के शुभारंभ के मौके पर शिलान्यास समारोह में पहुंचे पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया इस दौरान अमित धारीवाल ने क्षेत्रवासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि कोटा में विकास एवं जन उपयोगी कार्य से कोई भी क्षेत्र वंचित नहीं रहेगा करोड़ों रुपए के जन सुविधाओं के कार्य वार्डों में पूर्ण हो गए हैं और जहां भी जनमानस की मांग पर कार्यों की मांग की जा रही है उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोटा में हुए विकास की रूपरेखा शहर के विकास का होमवर्क 5 साल पहले ही किया जा चुका था जैसे ही जनता ने आशीर्वाद दिया और कांग्रेस सरकार राजस्थान में बनी सभी कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण किया गया । न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा वार्ड में 1100 मीटर सीसी सड़क एवं 2173 मीटर आरसीसी नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कार्य के पूर्ण होते ही क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी वही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। शिलान्यास समारोह के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नेवा लाल गुर्जर, मोनू जैन आशीष पाटोदी ,शिवचरण शर्मा, प्रकाश जैन क्षेत्र के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एवं सोसाइटी के पदाधिकारी और नगर विकास न्यास के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *