आबूरोड,14 जून (ब्यूरो): राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू स्थित मेजर शैतानसिंह पार्क में बुधवार को मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। मिश्र ने मेजर शैतानसिंह की वीरता, साहस और देश के लिए किए बलिदान को स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने रघुनाथ मंदिर में दर्शन किए
राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को माउंटआबू में नक्की झील के किनारे सर्वेश्वर रघुनाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने रघुनाथ मंदिर में स्थापित भगवान की छवि को दिव्य, अलौकिक बताया। राज्यपाल ने रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल मिश्र ने मंदिर पुजारी से धर्म-अध्यात्म पर चर्चा- विमर्श भी किया।
राज्यपाल मिश्र गुरुवार को होंगे माउंटआबू से जयपुर रवाना
राज्यपाल मिश्र प्रातः 11:45 बजे सड़क मार्ग द्वारा माउंट आबू राजभवन से रवाना हो कर आबू रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वे ट्रेन द्वारा दोपहर एक बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।