भानपुर कलां, 14 जून
नांगल तुलसीदास के खेलनवास गांव के जंगलों में बुधवार को मृत मिले होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं बासना नाका सहायक वनपाल शिवदयाल जाट के नेतृत्व में टीम ने सरकारी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए रायसर रेंज ले गए। बघेरे के मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा। वन विभाग प्रथम दृष्टया तेज पड़ रही गर्मी से बताई जा रही है मौत का कारण। सहायक वनपाल जाट ने बताया कि बुधवार को जंगल में गश्त के दौरान किसी राहगीर ने खेलनवास के जंगल में बघेरे के मृत पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बाद रायसर रेंज व बासना नाका स्टाफ ने संयुक्त रूप से जंगल में घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया। जिसमें करीब एक साल का मादा बघेरा मृत पड़ा मिला। मृतक बघेरे के शव को टीम द्वारा सरकारी वाहन की मदद से पोस्टमार्टम के लिए रायसर रेंज ले गए है। जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इस मौके पर वन रक्षक सुरेश चौधरी, सीताराम गुर्जर, हेमराज, चौकीदार रामप्रताप गुर्जर आदि सहित वनकर्मियों की टीम मौजूद थी।
जिम्मेदारों का कहना
प्रथम दृष्टया तेज गर्मी के कारण बघेरे की मौत की आशंका है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।- शिवदयाल जाट, सहायक वनपाल, वन नाका बासना