भुसावर (यतेन्द्र पाण्डेय्) भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अपनी ड्यूटी पूरी करके बाइक द्वारा अपने गांव नरहरपुर जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में बारौली मोड़ के पास नामजद लोगों द्वारा मारपीट कर घायल करने जेब से रुपए निकाल लेने की घटना की प्राथमिकी भुसावर थाने में दर्ज कराई है नरहरपुर निवासी गजेंद्र शर्मा पुत्र घनश्याम जाति ब्राह्मण ने नामजद महिला पुरुषों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि वह मोटरसाइकिल से अपने गांव नरहरपुर जा रहा था रास्ते में बरौली मोड पर एक योजनाबद्ध तरीके से हथियारों से लैस होकर नामजद महिला पुरुषों ने मोटरसाइकिल के सामने ट्रैक्टर लगा दिया रास्ते में गिरकर जानलेवा हमला कर दिया ! मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया मेरी जेब से नगद राशि ले जाने के साथ मेरी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की है पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
2023-06-14