भुसावर भरतपुर- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के हलेना स्थित खाटू श्याम बाबा का मंदिर निर्माण होने के बाद प्रतिमाह एकादशी को क्षेत्र के विभिन्न कस्बे एवं गांव से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए महिला पुरुष बच्चे भी पदयात्रा पर रवाना होते हैं बुधवार 14 जून को योगिनी एकादशी के अवसर पर भुसावर उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के बल्लभगढ़ से श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा भुसावर उपखंड मुख्यालय से नवमी एवं बल्लभगढ़ से दूसरी पदयात्रा निशान के साथ बाबा के दरबार में पहुंची जहां भक्तों ने बाबा से विश्व कल्याण की कामना की इस अवसर पर पंडित गोपाल पाठक वैर ने अपने उद्बोधन में कहा कि योगिनी एकादशी का व्रत करने से 80 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य मिलता है. इस व्रत को लेकर मन्यता है कि यह एकादशी सभी पाप से मुक्ति दिलाती है. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से मृत्यु बाद विष्णु कृपा से व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है. बीमार व्यक्ति की बीमरी खत्म हो जाती है!
2023-06-14