सौ फीट गहरे कुएं में ऊतरकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई

Share:-

शाहपुरा, : उपखंड के ग्राम साईवाड़ में सड़क किनारे स्थित एक सौ फीट गहरे कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को दिलीप स्वामी ने अपने दोस्तो की मदद से बाहर निकाल कर जान बचाई।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बताया कि साईवाड़ निवासी दिलीप स्वामी सुबह करीब पांच बजे सड़क किनारे जा रहा था तो वहॉ पर स्थित एक करीब सौ फीट गहरे कुएं से किसी पक्षी के फडफ़ड़ाने की आवाज सुनाई तो कुएं में झांक कर देखा तो अंदर एक मोर उड़ने का प्रयास कर रहा था लेकिन कुआ अधिक गहरा होने से वह उड़कर बाहर नही निकल पा रहा था। राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुएं के अंदर देख कर दिलीप ने अपने दोस्तो को बुलाया और उनकी मदद से कुएं में ऊतरकर करीब चार धंटे की मशक्कत के बाद मोर को बाहर निकालकर सूचना के बाद पहुॅची वन विभाग की टीम के लक्ष्मण सिंह व रामकुमार को सौप दिया जिन्होने प्राथमिक उपचार के बाद राष्ट्रीय पक्षी को जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान मौके पर रोशन सैनी, सीताराम स्वामी, ओमप्रकाश बुनकर, आशीष आसीवाल, सुनील शर्मा, आदित्य प्रजापत सहित युवा साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *