टोंक।:जिले के घाड़ थाना क्षैत्र में राज्य स्तरीय/रेंंज स्तरीय व जिला स्तरीय टॉप-टेन जिले का पांच हजार रूपये का वांछित ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा के निर्देशन में, घाड़ थानाधिकारी राधाकिशन मीना के नेतृत्व में हैड कानि. विनोद कुमार को मिली गोपनीय सूचना के चलते विगत 9 वर्षो से फरार कमलेश उर्फ लाडला पुत्र रामकरण उर्फ भूरा मोग्या निवासी हथौना हाल देवली भांची थाना बरोनी जिला टोंक को हिंडोली जिला बूंदी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी घाड़ राधाकिशन मीना ने बताया कि आरोपी के उपर चोरी, नकबजनी, पुलिस अभिरक्षा से फरार एवं विद्युुत एक्ट के लगभग 8 मुकदमें दर्ज है। मुल्जिम चोरी व नकबजनी का आदतन अपराधी है, मुल्जिम को गिरफ्तार करने के लिये सर्किल देवली सहित जिला पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे थे, परन्तु मुल्जिम बहुत ही शातिर प्रवृति का होने के कारण पुलिस से आंख-मिचौली खेल रहा था। मीना ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अति. महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा द्वारा राज्य के टॉप-25 वांछित मुल्जिमानों की श्रेणा में रखा हुआ है तथा अजमेर रेंज के टॉप-टेन वांछित मुल्जिमों में से एक है, जिसको न्यायालय द्वारा जिला टोंक के थाना सदर टोंक, मेहन्दवास, नगरफोर्ट व टोड़ारायसिंह के स्थायी वारंटी होने से पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।
2023-06-13