टोंक।: पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार में, अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा के निर्देशानुसार अवैध धन्धा, व्यापार के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दूनी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दूनी थाना से सउनि शंकर लाल मय थाना टीम एवं जिला विशेेष टीम द्वारा मुखबीर की इतला पर कालानाडा बालाजी रोड़ पर पारस कुमार गुगलिया के पक्का मकान के बाहर की साईड बनी हुई बड़ी दुकान एंव थार जीप से 71 पेटी जिलेटिन छड़े, 24 पेटी डेटोनेटर वायर, 1 पेटी सोला डेटोनेटर, 4 पेटी फ्युज वायर, 1 पेटी सुप्रिम डेटोनेटर छड़े, 4 पेटी सेफ्टी फ्युज वायर, 7 पेटी सेफ्टी फ्युज, 1 पेटी इलेक्ट्रोनिक डिवायस, 7 कट्टे डीएपी खाद मय वाहन के अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर सांवर लाल पुत्र रामकरण कुमावत (37) निवासी गणेशपुरा पुलिस थाना फुलियाकलां भीलवाड़ा व रामदेव पुत्र जगदीश लोधा (40) साल निवासी चुंगी नाका वार्ड नं. 19 दूनी को बिना अनुज्ञापत्र के विस्फोटक सामान रखने व अवैध भण्डारण करने पर गिरप्तार कर महिन्द्रा थार जीप भी जब्त की गई। पुलिस ने भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
2023-06-13