बहला फुसलाकर किशोरी का अपहरण, एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Share:-

झांसा देकर अपहृत किशोरी की कराई शादी, आरोपियों ने 13 मई को किया किशोरी का अपहरण

नदबई भरतपुर जिले के नदबई ग्रामीण क्षेत्र से नाबालिग किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बयाना थाना क्षेत्र के गांव दूदूपुरा निवासी अतुल शर्मा व सौनू शर्मा सहित लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव लुलहारा निवासी रानी उर्फ राखी हरिजन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी अतुल शर्मा व सौनू शर्मा को पुलिस रिमाण्ड़ पर व रानी उर्फ राखी हरिजन को जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी महिला रानी उर्फ राखी हरजिन ने १३ मई को बहला फुसलाकर ग्रामीण क्षेत्र निवासी किशोरी का अपहरण किया। बाद में झांसा देकर २१ मई को किशोरी की शादी सौनू शर्मा से करा दी। अपहृत किशोरी के परिजनों की ओर से मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल करते हुए महिला को हिरासत में लिया। जांच पडताल दौरान नाबालिग किशोरी की शादी कराने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी महिला सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी महिला को जेल एवं गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी दस्त्याब कर नारी निकेतन भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *