जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा ने जीता ब्रॉन्ज
राजस्थान के जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक
जयपुर, 13 जून। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के बैनर तले नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम और ग्वालियर में विजिया राजे सिंधिया खेल परिसर में 66वें नेशनल स्कूल गेम्स की टीम और व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से धूम मचाते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं। प्रदेश के खेल सितारों ने मंगलवार को समाप्त हुए इन खेलों में राजस्थान के लिए 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। नई दिल्ली में टेनिस में टीम इंवेंट में प्रदेश की रजतमयी सफलता में शामिल जयपुर की सानिया खान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवांवित किया है। वहीं भोपाल में मंगलवार को अंतिम दिन जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोड़ा (गुरु हरिकिशन पब्लिक विद्यालय स्कूल, श्रीगंगानगर) ने कांस्य पदक जीता, जो जूडों में राजस्थान का पांचवा पदक था।
नेशनल स्कूल गेम्स में इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों द्वारा टीम और व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन करने पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव और स्कूल शिक्षा निदेशक श्री कानाराम ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने इन खेलों के दौरान नई दिल्ली, ग्वालियर और भोपाल में प्रदेश की टीमों के साथ मौजूद सभी प्रशिक्षकों (कोच), मैनेजर्स, चीफ डे मिशन और अन्य ऑफिसियल्य की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की है।
नई दिल्ली से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में खेलकूद प्रभारी श्री अशोक कुमार व्यास एवं चीफ डे मिशन (मैनेजर) श्री सुनील बोड़ा, भोपाल से चीफ डे मिशन श्री अनिल व्यास और ग्वालियर से चीफ डे मिशन श्री मोहन लाल जीनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल स्कूली गेम्स में प्रदेश ने पहली बार टीम स्पर्धा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता। वहीं इन खेलों में शतरंज में पहली बार बिसात पर मोहरे लड़ाने के लिए उतरे प्रदेश के शातिर टीम स्पर्धाओं में मेडल तो से दूर रह गए, मगर शतरंज में अपने-अपने बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर के प्रणय चोर्डिया और बीकानेर की युक्ति हर्ष ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए, ये दोनों मेडल प्रदेश को मिले 6 स्वर्ण पदकों के अलावा है। बीकानेर के केशव बिस्सा ने वेट लिफ्टिंग में प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल दिलाने के साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का भी श्रेय हासिल किया। राजस्थान के लिए नागौर की कविता डूडी ने 3000 मीटर रेसवॉक, चुरू की नीतू कुमारी एवं सुमित कुमार ने डिस्कस थ्रो, भीलवाड़ा की माया माली ने कुश्ती और जयपुर की ताश्री मेनारिया ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, हाकी, वालीबॉल और ताइक्वांडो सहित अन्य खेलों में भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।