हरदत्तपुरा के किशनपुरा निवासी एक बालिका की सर्प दंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदत्तपुरा किशनपुरा निवासी प्रियांशी बुनकर उर्फ नीतू उम्र 8 वर्ष स्वर्गीय सुरेश बुनकर की पुत्री सोमवार दोपहर अपने घर पर खेल रही थी।जहां सर्प द्वारा बालिका को अचानक काट लेने से उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।बालिका के दादा मालीराम डूमोलिया ने बताया की बालिका की तबीयत बिगड़ने पर खोराबिसल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बालिका की मौत हो गई।जहां परिवार जन अनभिज्ञ होने से शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया।व शव को दफना दिया।
दादा मालीराम ने बताया कि मेरी पोती घर में दोपहर सोमवार दोपहर खेल रही थी जहां अचानक एक सांप ने बच्ची को काट लिया व भाग गया। बालिका के सर्प के काटने पर बालिका को भी महसूस नहीं हुआ। वही बालिका कि जब हालत बिगड़ने लगी तब हमने आसपास देखा तो सर्प नजर आया। जहां हमने स्नेक प्रेमी गोपाल सामरिया को बुलवाकर सर्प को पकड़वा दिया। उसके दादा ने बताया कि 10 महीने पहले ही अगस्त 2022 में बालिका के पिता की भी मजदूरी करते समय अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। वही अब उसकी पुत्री की मौत हो गईं। वहीं बच्ची के एक बहन ओर एक भाई ओर है जिनका माँ मजदूरी करके पालन पोषण कर रही है। वहीं सर्पदंश की सूचना मिलने पर आसपास के काफी संख्यां में लोग एकत्रित हो गये।
2023-06-13