जैसलमेर में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा नकली नोट प्रकरण का खुलासा करते हुवे एक शातिर मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, विकास सांगवान के निर्देशन में, दिनांक 21.07.2019 को तत्कालीन थानाधिकारी किशनसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर ने अर्जूनसिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी रासारा तला मुंगेरिया पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर के खिलाफ नकली नोट रखने बाबत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के आदेषानुसार प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर भवानीसिंह निपु के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर तलाश की गई। मुल्जिम बाडमेर एवं जैसलमेर के कई थानो के प्रकरणों मे फरार चल रहा था। पिछले दिनों मुल्जिम को पुलिस थाना चैहटन में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। मुल्जिम अर्जूनसिंह को अनुसंधान अधिकारी सुरतानसिंह उनि द्वारा उप कारागृह बालोतरा से प्रोडेक्शन वारंट से प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।