चोरों ने फिर दिखाये हाथ, सूने घर से सोने-चांदी के ले गये जेवरात

Share:-

भीलवाड़ा । शहर की चपरासी कॉलोनी स्थित सूने मकान से चोर आलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जवेरात चुरा ले गये। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र के बाशिंदे सहमे हुये हैं। प्रताप नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मूलतया हमीरगढ़ हाल चपरासी कॉलोनी में गौतम पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले रवि पुत्र जगदीश आचार्य के घर में यह वारदात हुई। आचार्य ने रिपोर्ट में बताया कि वह, परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मकान सूना था। चोरों ने रात्रि के समय ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया और कमरे में रखी आलमारी को भी अंट लगाकर तोड़ दिया। चोरों ने आलमारी से तीस ग्राम सोने का नेकलेस, 10 ग्राम की झुमरी, आठ ग्राम के कानों के झेले, सात ग्राम की अंगूठी और 350 ग्राम चांदी के पायजैब चुरा लिये। वारदात का पता चलने पर आचार्य परिवार घर लौटा और सार-संभाल करने के बाद प्रताप नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *