पीड़ित ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने का भी लगाया आरोप
लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव की घटना
26 मई को हुई वारदात लेकिन धमकी मिलने के कारण पीड़ित ने अब दर्ज कराया केस,
दौसा, 13 जून: दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने और उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले के बाद लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है, दरअसल दिव्यांशु नामक युवक ने लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसको डीडवाना गांव के रहने वाले विष्णु सोनी उसकी बुआ जी के घर आया और उसे बाजार में चलने के बाद कह कर ले गया। इसके बाद आरोपी विष्णु और उसके दो भाइयों ने उसको घर के पीछे एक बाड़े में बंधक बना लिया और पेड़ से बांध दिया। इस दौरान लोहे के पाइप से गर्दन और हाथ पर वार किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक गिलास में पेशाब भर लिया और उसे जबरन पेशाब पिला दिया। एफआईआर में पीड़ित युवक ने आरोपियों पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया हैl फिलहाल लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला 26 मई का बताया जा रहा है, लेकिन अब इस घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है और पीड़ित ने लालसोट थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने में देरी का कारण आरोपियों द्वारा धमकी देना बताया है।