फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी बिलबुक का किया उपयोग
जनसुनवाई और वीसी में अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर ने जारी किया 17 सीसी का नोटिस
शिक्षा विभाग मामले राज्य सरकार को भेजने की कर रहा तैयारी
प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट के मुख्य ब्लाॅक शिक्षस अघिकारी रामलाल खराड़ी पर अपने पद का दूरूपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार करने का मामला सामने आया है। जिसमें लिखित शिकायत को उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ तीन सदस्यी जांच कमेटी बनाई गई है। जानकारी में आया है कि जांच दल तकरीबन तीन से चार बार मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांच के लिए पहुंचा है। लेकिन आरोपित मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी हमेशा अपने कार्यालय से नदारत पाये गए है। ओर जांच दल को बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा है। वही इस मामले में लिखित शिकायत जन सुनवाई में जिला कलक्टर को भी दी गई है। जहां से भी मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को जांच में सहयोग करने एवं अपना पक्ष रखने लिए बुलाया गया था। लेकिन सीबीईओं खराड़ी उपस्थित नहीं हुए है। जिस पर जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से आदेश की अवहेलना करने पर 17सीसी का नोटिस जारी किया गया था। जिसका भी खराड़ी पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। जांच कमेटी में शामिल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी से इस मामले में जानकारी करने पर उन्होने बताया कि जांच दल में मेरे अलावा दो अन्य अधिकारी शामिल थे हम तीन बार पीपलखूंट सीबीईओ कार्यालय गए थे लेकिन हर तीनों बार हमें खाली हाथ लौटना पड़ा। जबकि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीख ने बातचीत में बताया कि रामलाल खराड़ी पर आरोप संगीन है। प्रारम्भिक जांच में आरोप सही साबित हो रहे है। ऐसे में उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए लेकिन उनकी ओर से किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। वही मेडिकल अवकाश की बात खराड़ी की ओर से कि जा रही है। जबकि आॅन लाइन ऐसी कोई सूचना अवकाश संबंधी अब तक मेरे पास नहीं आई है। इसकी जानकारी हमने निदेशालय को भेज दी है।
निदेशालय के आदेश का इंतजार….
फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी धन का दुरूपयोग का मामला है। आरोप गंभीर है। आरोपित जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। मेडिकल अवकाश की बात कर रहा है। जबकि आॅनलाइन ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। तीन बार विभागीय नोटिस जारी किए गए है। जिला कलक्टर और निदेशालय को अवगत कर दिया है। उच्चाधिकारियों की ओर से जो भी आदेश मिलेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपित
जांच कमेटी तीन बार पीपलखूंट मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहूंचे है लेकिन तीनों बार आरोपित अधिकारी मौके पर मौजुद नहीं मिला है। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।