सरकारी नौकरी:पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 581 पदों पर निकली भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

Share:-

पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) में प्राइमरी टीचर और चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 581 वैकेंसी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट pmc.gov.in/ पर 15 जून 2023 तक जाकर कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

प्राइमरी टीचर (इंग्लिश मीडियम)-260

सेकंडरी टीचर-110

हायर सेकंडरी एंड टीचर- 21

पार्ट टाइम टीचर-133

हेड मास्टर-1

सुपरवाइजर-1

सेकेंडरी टीचर-35

सेकेंडरी टीचर (प्राइमरी)-5

जूनियर क्लर्क-2

फुल टाइम लाइब्रेरियन-1

लैब असिटेंट कंप्यूटर लैब- 1

साइंस लैब असिस्टेंट-1

चपरासी-10

क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

प्राइमरी टीचर- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड। ग्रेजुएशन में भी 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। साथ में दो साल का टीचिंग एक्सपीरियंस। टीचर पद के लिए उम्र सीमा 18 से 35 साल होना चाहिए।

चपरासी- चपरासी पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए। इसके लिए अधिकतम उम्र 30 साल होना चाहिए।

अन्य पद- पीएमसी ने लैबोरेटरी असिस्टेंट, क्लर्क, ड्राइवर सुपरवाइजर, लाइब्रेरियन, हेड मास्टर और जूनियर क्लर्क पदों पर भी भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी : 500 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग : 250 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 25 जून और इंटरव्यू 15 जून को होगा।

सैलरी

प्राइमरी टीचर- 25000 रुपये महीने

चपरासी-15000 रुपये महीने

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *