वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा : 36 हजार रेल मार्ग और 4 हजार हवाई मार्ग से करेंगे तीर्थ यात्रा

Share:-

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023

जोधपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के लिए 40 हजार यात्रियों को यात्रा करवाई जायेगी। इसमें 36 हजार यात्रियों को रेल मार्ग से एवं 4 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से यात्रा करवायी जाएगी। यह यात्रा पूर्णतया निशुल्क है। इस यात्रा का सम्पूर्ण व्यय राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है।

देवस्थान विभाग राजस्थान की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि चयनित यात्रियों को मेडिकल, रिपोर्टिंग या किसी भी अन्य नाम से कोई शुल्क नहीं देना है। यात्रा के लिए यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा की समाप्ति तक की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं राजस्थान सरकार की ओर से उपलब्ध हैं।

केवलरमानी ने बताया कि देवस्थान विभाग को यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय जाली व्यक्तियों द्वारा 9429692356 नम्बर से फोन कर यात्रा के लिए राशि जमा करा प्रतीक्षा सूची से मुख्य सूची में लाने का झांसा देकर यात्रियों को फोन कर गुमराह किया जा रहा है। आयुक्त केवलरामनी ने समस्त नागरिकों व यात्रियों को सचेत करते हुए अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल से सावधान व सचेत रहें। इस यात्रा के लिए देवस्थान विभाग या किसी संस्था या वेंडर को कोई राशि देय नहीं है। यात्रा पूर्णत निशुल्क एवं राज्य सरकार के खर्चे पर हो रही है। किसी भी यात्री को इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा बाबत किसी भी प्रकार की कोई भी राशि भुगतान नहीं करनी है।

आईआरसीटीसी एवं अन्य वेंडर्स का समस्त भुगतान राज्य सरकार कर रही है। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यात्रा से पहले एवं यात्रा के समय मेडिकल जाँच की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा डाक्टर्स की ड्यूटी लगाकर निशुल्क करवायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *