जोधपुर। जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जोधपुर महिला टेक्निकल एण्ड मैनेजमेन्ट कॉलेज एवं महिला पी.जी. महाविद्यालय एवं वेब ट्री डिजिटल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग और कन्टेन्ट राइटिंग की कार्यशाला के तीसरे दिन छात्राओं को गूगल एड निर्माण व ब्लॉग क्रिएशन की प्रकिया समझाई गई।
महिला टेक्नीकल एण्ड मैनेजमेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्वेता पुरोहित ने बताया कि वेब ट्री स्कूल से बुलाए प्रशिक्षक शुभम ने गूगल एड बनाने के आधारभूत तत्व प्रयोगात्मक रूप से समझाए व श्रष्ठी ने ब्लॉग व वेबसाइट कंटेट लिखना सिखाया। छात्राओं ने उत्साह से एड अकाउंट बनाने और रचनात्मक विज्ञापन बनाने के प्रयोग किए साथ ही कण्टेन्ट राइटिंग में शोध और रचनात्कता का महत्व समझाया।
छात्राओं को सिखाया गया कि औपचारिक व अनौपचारिक कन्टेन्ट की कितनी आवश्यक है। कार्यशाला में छात्राओं को गूगल सर्च इंजिन की नवीन तकनीक व ई-मेल, कन्टेट लीगल व कॉफी राइट कन्टेट का ज्ञान करवाया जाएगा।