राजकीय आईटीआई में राज स्किल 2023 प्रतियोगिता आयोजित

Share:-

प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय सम्मान मिला

जोधपुर। संभाग स्तरीय राज स्किल 2023 प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। प्रतियोगिता में ड्रेस मेकिंग, डीजल मैकेनिक, फिटर, कोना तथा इलेक्ट्रीशियन सहित पांच व्यवसायों के कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुधीर व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद संस्थान में संभाग स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें संभाग स्तर पर क्वालीफायर दौर में चयनित प्रत्येक व्यवसाय में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संभाग स्तरीय प्रमाण-पत्र विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के उपनिदेशक मुनीश शर्मा द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में आए प्रथम 3 प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय सम्मान तथा पारितोषित दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्यमी संजय बाफना एवं विशिष्ठ अतिथि गिरिश महेश्वरी रहे। सम्मान समारोह का संचालन समूह अनुदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य सुधीर व्यास ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *