सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ रेलवे समर कैंप का समापन

Share:-

कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन जोधपुर की ओर से आयोजित बीस दिवसीय समर कैंप का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। बच्चों ने यहां गीत, नृत्य और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां देते हुए समा बांधा।

महिला कल्याण संगठन के प्रयास एवं सहयोग और अध्यक्ष दीपशिखा सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कैंप के समापन आयोजन में बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग, कैलीग्राफी व आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उन्होंने बताया कि कैंप में करीब 121 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सीखी। समारोह के दौरान डांस टीचर आशा कंवर के निर्देशन में स्टेज पर गर्व व उसकी टीम द्वारा शानदार डांस कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया तथा अन्वी उनकी टीम द्वारा भी डांस की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट, गायन तथा इंग्लिश स्पोकन का भी प्रदर्शन किया गया। कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बैग, बिस्किट, चॉकलेट का भी वितरण किया गया। समर कैंप में केलीग्राफी (रचनात्मक लेखन) प्रीति रंगा व यशस्वी, ड्राइंग और पेंटिंग-आर्ट एंड क्राफ्ट में ज्योति वर्मा, नृत्य में आशा कंवर, गायन में सुमन, मार्शल आर्ट-कराटे में कुलदीप पंवार व अंग्रेजी स्पोकन कोर्स में समृद्धि जोधा द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे स्कूल इंचार्ज कंचन चावला व प्रिंसिपल इंदुबाला की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *