उदयपुर, 12 जून(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को मेवाड़—वागड़ के दौरे पर रहे। एक महीने में यह उनका पंद्रहवां दौरा था और सोमवार को बांसवाड़ा और उदयपुर के दौरे पर रहे। दोनों जगह आयोजित सभाओं में उन्होंने केन्द्र सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं, वहां साजिशन नेताओं को फंसाने के लिए फर्जी सूची के साथ ईडी, इनकम टैक्स तथा सीबीआई जैसी एजेंसियों को भेजती है। राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं, अभी ईडी आई है। आने वाले समय में इनकम टैक्स तथा सीबीआई भी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रिपीट हो रही है और यह केंद्र और भाजपा को पच नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि देश तीनों ही एजेंसी अच्छे तरीके से काम करती है, लेकिन इस समय वह गलत हाथों में हैं और बदले की नीयत से इनका उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, राजस्थान में चुनाव है तो ईडी की भी एंट्री हो गई है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दो दिवसीय मेवाड़—बागड़ दौरे में तीन हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास किए। वहीं उदयपुर के हिरणमगरी स्थित खेमराज कटारा सेटेलाइट अस्पताल में पूर्व मंत्री दिवंगत खेमराज कटारा की प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा में कहा कि हम हर गरीब और आम आदमी को सम्मान देते हैं। वोट लेने जाते हैं तो झुककर वोट मांगते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा वाले तो झुकना ही नहीं जानते और ना ही आम लोगों को सम्मान देते हैं।
केन्द्र ने महंगाई बढ़ाई, हमने घटाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कहा कि केन्द्र ने महंगाई बढ़ाने का काम किया है, जबकि हमने घटाने के लिए महंगाई राहत कैम्प शुरू किए हैं। पूरे देश में इनकी चर्चा है। तमाम राज्य हमारी योजनाएं शुरू करने की तैयारी में है।
भाजपा नेताओं को उदयपुर में किया नजरबंद
भाजपा के विरोध के ऐलान के चलते सेटेलाइट अस्पताल तथा सभा स्थल तक पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहे तथा वहां से जाने वाले मार्ग को एकतरफा कर दिया गया था। बखेड़ा रोकने के लिए भाजपा के कुछ नेताओं को नजरबंद कर उनके घर तथा प्रतिष्ठानों पर पुलिस तैनात कर दी गई। हालांकि भाजपा ने रविवार को अपना प्रदर्शन कर विरोध जताया था और सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आंदोलन नहीं करने का निर्णय लिया था। हालांकि सरकार को आशंका थी कि भाजपाई मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर बखेड़ा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री रेलवे ट्रेनिंग एकेडमी स्थित हैलीपैड पर मुख्यमंत्री दोपहर बाद उदयपुर पहुंचे। जहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, उदयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव आदि अधिकारी एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जहां से वह सीधे हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे तथा पूर्व मंत्री दिवंगत खेमराज कटारा की प्रतिमा का अनावरण किया।
मेवाड़ की 28 सीटों पर नजर
मुख्यमंत्री के मेवाड़-वागड़ दौरों पर सबकी नजरें टिकीं हैं। गहलोत लगातार इन क्षेत्र के दौरों पर हैं। पिछले मई के महीने में मुख्यमंत्री यहां 15 बार आए और विभिन्न कार्यक्रमों में मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। भाजपा के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए खासतौर पर इस क्षेत्र को फोकस किया जा रहा है। एक्सपर्ट मानते हैं कि कांग्रेस की मिशन 2023 की रणनीति के तहत वो मेवाड़ की 28 सीटों पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा जमाने की की है।