बैठक मे बिजली व पानी का मुद्दा छाया रहा साथ मे नेताओं ने अधिकारियों को घेरा ।

Share:-

नीमराना 12 जून सोमवार को मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने जिला परिषद सभागार में अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होकर बिजली और पानी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए बिजली विभाग जिला अधिकारी को खरी खोटी सुनाते घेरा । जब विधायक ने बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए एससी से पूछा कि मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में कितने ट्रांसफार्मर किस किस लोड के बाकी है जिसपर एससी ने कहा कि 150 बाकी है विधायक ने कहा कि अलवर जिले में कितने बाकी है जिसपर जवाब दिया कि 450 बाकी है विधायक ने फिर पूछा कि अलवर जिले में कितने एईएन आफिस है जवाब दिया कि 36 इस पर विधायक ने कहा कि मेरे मुंडवार के 3 एईएन ऑफिस के अधीन 150 ट्रांसफॉर्मर बाकी है यानी सबसे ज्यादा मुंडावर की जनता त्रस्त हो रही है विधायक ने कहा कि कम से कम इस काम मे तो भेदभाव ना करे ये तो किसान की रोजी रोटी से जुड़ा मसला है इस पर तो राजनीतिक दबाव से काम मत करो विधायक ने मीटिंग में मौजूद जिला कलेक्टर को व जिला परिषद सीईओ व बिजली विभाग एससी से कहा कि आप इस मीटिंग में लाइट बन्द करवा दो और फिर मैं देखता हूं कि आप इस गर्मी में मीटिंग करते हो क्या विधायक ने कहा कि कभी भी पूछ लो ट्रांसफार्मर कब आएंगे तो जवाब मिलता है कि ऊपर से नही आ रहे ऊपर से कोन मंगवायेगा विधायक ने कहा कि एससी साहब ऐसा मत करो सुधार कर लो नही तो ये जनता आपके आफिस में आकर बैठ जाएगी विधायक ने जवाब मांगा की कब तक पूर्ति हो जाएगी जिसपर एससी ने जवाब दिया कि 30 जून तक जितने भी पेंडिंग ट्रांसफार्मर है उनकी पूर्ति कर दी जाएगी। जिसपर विधायक ने कहा कि 30 जून तक जनता बुरी तरह परेशान हो जाएगी इसकी पूर्ति जल्दी से जल्दी करवाओ विधायक ने कहा कि आप महंगाई राहत की बात करते हो ट्रांसफार्मर समय पर दे नही पाते किस बात की राहत दे रहे हो पहले आमजन की मूलभूत सुविधाओं की तो पूर्ति अच्छे से कर दो देखते है अगर ट्रांसफार्मर की पूर्ति अब आपने समय पर जल्द से जल्द नही की तो आपके ऑफिस में जनता के साथ बैठकर ही ट्रांसफार्मर लेंगे।

विधायक ने पानी पर बोलते हुए कहा कि चक नंबर 3 व रुंध ग्राम में काफी समय से स्वीकृत सोलर हैण्डपम्प जो लग चुके है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वो अभी तक चालू नही हो सके इसका क्या कारण है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए व इनको चालू करवाया जाए साथ ही विधायक ने अपनी अनुशंषा पर भेजे गए 40 हैंडपम्प व 10 नलकूप इनको भी जल्द से जल्द लगवाकर शुरू करवाये जाने के लिए कहा।
विधायक ने सड़को के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मेरे द्वारा भेजे गए मिसिंग लिंक सड़को के प्रस्ताव को भी जल्द से जल्द टेंडर लगवाकर सड़को का काम शुरू करवाया जाए जिससे कि आमजन को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *