सहारा प्रमुख के जन्मदिन पर निवेशकों ने मनाया काला दिवस, पुतला फूंका

Share:-


उदयपुर, 10 जून(ब्यूरो)। सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रतराय के जन्मदिन पर उदयपुर में निवेशकों ने शनिवार को काला दिवस मनाया। इस मौके पर क्रेडिट को—आॅपरेटिव सोसायटी कार्यकर्ता तथा निवेशकों की ओर से बनाई गई संघर्ष समिति पदाधिकारी एवं इससे जुड़े सदस्यों ने कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया और सुब्रत राय का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने सहारा इंडिया प्रमुख के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की तथा आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे। दोनों ही अधिकारियों ने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बताया कि सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में निवेशकों की दी गई राशि का भुगतान अभी तक नहीं मिला। जबकि गरीत तथा अल्प आय वर्ग के लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश अच्छे भविष्य के लिए किया था। पिछले तीन साल से निवेशक अभी तक भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों से की गई लूट तथा धोखाधड़ी के खिलाफ देश भर में आंदोलन जारी है, लेकिन कोई सरकार सुनवाई नहीं कर रही। उदयपुर जिले में ही सहारा इंडिया द्वारा लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। प्रदर्शनकारियों में संघर्ष समिति संयोजक विजय कुमार वर्मा, पूजालाल कलाल, माकपा जिला सचिव एवं पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी, सीटू राज्य कमेटी के सदस्य हीरालाल सालवी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *