उदयपुर, 10 जून(ब्यूरो)। लेकसिटी उदयपुर में आगामी सोलह जून से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है, जिसमें भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग लेंगे।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा व डॉं. प्रशांत भारद्वाज स्मृति समर कप क्लासिकल बिलो 1600 अंतराष्ट्रीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता शहरके आर्बिट रिसोर्ट में आयोजित होगी। चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि इसमें भारत के अलावा ने बताया की रूस, दक्षिण अफ्रीका, कनाड़ा के अलावा बांग्लादेश के पांच सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 15 लाख रुपए होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के अलावा प्रथम 35 स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग के बीच की है, जिसमें अण्डर 7, 9, 11 एवं 13 आयु वर्ग शामिल है।
2023-06-10