विद्यार्थियों को क्रिएटिव ड्रामा टेक्निक्स से कराया डिसीजन मेकिंग का अभ्यास
-आईआईआईएम में वर्कशॉप ऑन लर्निंग लाइफ स्किल्स थ्रू थिएट्रिक्स का आयोजन
जयपुर, 10 जून। मानसरोवर स्थित इन्टरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट, टेक्निकल कैम्पस (आईआईआईएम)
में दिवसीय वर्कशॉप ऑन लर्निंग लाइफ स्किल्स थ्रू थिएट्रिक्स का आयोजन किया गया। कार्यशाला का अहम मकसद विद्यार्थियों को अनुभव, प्रैक्टिस, रिफ्लेक्शन और डिसक्शन के माध्यम से अध्ययन के गुर सिखाना रहा। यशस्वीभव ट्रेनिंग एण्ड मैनेजमेंट सॉल्यूशन के फाउण्डर डायरेक्टर संदीप मेंद्यानी ने विद्यार्थियों को क्रिएटिव ड्रामा टेक्निक्स के माध्यम से रियल लाइफ एक्शंस और डिसीजन मेंकिग का अभ्यास कराया। विषय विशेषज्ञ मेंद्यानी ने बताया कि डै्रमैटिक प्ले एण्ड एक्टिंग लर्निंग की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें विद्यार्थी व्यवहार के संयोजन, अनुभूति, सामाजिक आयाम, एकीकृत व सम्पूर्ण अस्तित्व के साथ सीखने का अनुभव प्राप्त करता है। वर्कशॉप में वॉयस मॉडयूलेशन, रोल प्ले, एक्टिंग स्किल्स, पोस्चर टे्रनिंग, ग्रुुप प्रेजेंटेशन, फेस एक्सप्रेशन, परफॉरमेन्स, प्रेजन्टेशन के माध्यम से कम्यूनिकेशन को प्रभावी बनाने के टिप्स दिए गए। छात्रों वर्कशॉप के विषय संबंधी पाठ्य सामग्री भी दी गई।विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए गए। अंत में संस्था की प्राचार्या डॉ. मंजू नायर ने सभी आगन्तुकों को आभार जताया।