सरिस्का के जंगल से बंदूक सहित पकड़े दो शिकारी -वनकर्मियों ने लगाई जान की बाजी

Share:-

अलवर: अलवर जिले के सरिस्का के वन कर्मियों ने जान की बाजी लगाते हुए सरिस्का के जंगल से दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। शिकारियों के कब्जे से लोडेड टोपीदार बंदूक, बारूद, छर्रे और मोटरसाइकिल बरामद की है।
सदर रेंज के रेंज अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उदयनाथ जंगल में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिर्राज मीणा और नेमीचंद मीणा नामक दो जने सरिस्का जंगल में शिकार के लिए गए हैं। सूचना पर वन कर्मियों के द्वारा नाकेबंदी की गई जहां करीब 1 घंटे के बाद यह शिकारी नजर आए। जब वन कर्मियों ने इन्हें रोका तो इन्होंने वन कर्मियों को पर बंदूक तान दी और भागने की कोशिश की। वनरक्षक कान सिंह ने साहस दिखाते हुए टीम की सहायता से इन्हें दबोच लिया और सरिस्का मुख्य कार्यालय लेकर पहुंचे जहां इन्हें कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया गया। इस कार्यवाही के दौरान सहायक वनपाल राजेंद्र वनरक्षक धारा सिंह, कान सिंह और होमगार्ड दुर्गा सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इन लोगों के प्रमोशन की सिफारिश की जाएगी और इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा वहीं कान सिंह ने बताया कि वे लोग जंगल में गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान बंदूक चलने की आवाज आई, जब उस जगह पहुंचे तो नेमीचंद बाइक लेकर खड़ा हुआ था जिसे वहीं पकड़ लिया और गिर्राज गड्ढे में छुप कर बैठा था, जब उसे पकडऩे गए तो उसने उनके ऊपर बंदूक तान दी जिस पर टीम की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *