ईएसआईसी अस्पताल के लिए जमीन का आवंटन शीघ्र, अगले तीन से चार साल में नीमराना सहित आसपास के क्षेत्र में नहर का पानी लाने का प्रयास ।
नीमराना 10 जून एनजीटी एवं सीएक्यूएम की अनावश्यक मार झेल रहे अप्रदुषित उद्योगों एवं प्रदूषण रहित औद्योगिक क्षेत्र को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। एचआर फोरम ऑफ नीमराना एनसीआर एवं ग्रीनरूट्स रिन्यूवेबल व चक्र इनोवेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि टीकाराम जूली कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग राजस्थान संबोधित करते हुए बोल रहे थे, उन्होंने कहा की प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्योग तटस्थ है, नवीनीकरण एवं समाज हित के लिए नवाचार को अपनाना चाहिए। उद्योगों की समस्याओं पर उन्होंने कहा की राज्य सरकार एवं प्रशासन उद्योगों की प्रत्येक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आपके समक्ष आने वाली विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के पूर्ण प्रयास रहेंगे। सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं एचआर फोरम के मुख्य संरक्षक एवं समन्वयक कृष्ण गोपाल कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रीनरूट्स रिन्यूएबल के निदेशक अनुप अरोड़ा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सोलर पॉवर उसके लाभों के बारे में बताया। चक्र इनोवेशन के उपाध्यक्ष गौरव कुमार द्वारा डीजल जनरेटर में ड्यूल फ्यूल किट एवं आरईसीडी लगाए जाने के फायदे बताए ताकि डीजल जेनरेटर पीएनजी एवं डीजल दोनों ईंधन द्वारा संचालित हो सके जिससे प्रदूषण नियंत्रण किया जा सके। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि बीसीसीआई के चेयरमैन रामनारायण चौधरी, भिवाड़ी इंटीग्रेटेड एसोसिएशन के अरुण शर्मा, बीसीसीआई से आरएस रमन एवं केआर शर्मा, नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक केके शर्मा, राजस्थान विद्युत प्रसारण के पूर्व मुख्य अभियंता वर्तमान चार्टेड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी इंजीनियर राजस्थान डीके शर्मा, रीको नीमराना के वरिष्ठ महाप्रबंधक राहुल भट्ट, शाहजहांपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवकुमार शर्मा , क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह, एसएस खोरिया जिला उद्योग अधिकारी, मनोज शर्मा, एसके गर्ग भिवाड़ी, बिजेंद्र चौधरी शाहजहांपुर एसोसिएशन, राजा सोनी महासचिव घिलौठ एसोसिएशन, सुरेंद्र यादव बहरोड़ एसोसिएशन, जेपी चौधरी अध्यक्ष सोतानाला एसोसिएशन, अतुल अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, अंकित दुबे केशवाना एसोसिएशन रहे। सभी आगंतुक अतिथियों को एचआर फोरम ऑफ नीमराना के अध्यक्ष जगदीप सिंह एवं महासचिव वीके जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, पीआरओ विकास कुमावत द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। एचआर फोरम के संरक्षक कृष्ण गोपाल कौशिक द्वारा ईएसआईसी अस्पताल के लिए 6 एकड़ भूमि तथा नीमराना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर करने एवं नहर का पानी लाने सहित अन्य मांग रखी। इस दौरान आरके पोरवाल, एमपी गोयल, आरके खन्ना, एनके सिंह, विनोद पांडे, आशीष मलिक, ईश्वर सिंह, नेहा शर्मा, राजेंद्र यादव, एके गुप्ता, रविंद्र यादव, मांगेलाल धेतरवाल, श्रील यादव, अतुल पंत, अनुराग बंसल, प्रमोद नेहरा, जितेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, सतीश यादव, संदीप जागिड़, महेंद्र भारद्वाज, सुभाष शर्मा, संदीप शर्मा, विजेंद्र यादव, प्रमोद पांडे, अशोक आशामोरी, हिमाशु सक्सेना, रणधीर आकृति, राम गुप्ता बीम, रामप्रसाद, अभिषेक शर्मा, रामशरण सैनी, जगेंद्र सिंह, माणिक भाटिया, दीपक कुमावत, सुनील यादव, गुलशन रब्बानी, अंकित चौधरी, मनोज तक्षक सहित सैकड़ों उद्योगों के विभिन्न पदाधिकारी एवं उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।