पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को किया 8 घंटे में गिरफ्तार

Share:-

थाना सदर जिला बूंदी की अपर्हता को सुझबुझ से दस्तयाब कर बचाया

झालावाड़ ज़िले के दांगीपुरा पुलिस थाना क्षैत्र का गांव गुराडखेडा में थाना सदर जिला बुंदी से अपर्हता मनजीत कोर का अपहरण करछुपा रखा था.थाना सदर जिला बुन्दी की पुलिस टीम एवं थाना दांगीपुरा पुलिस टीम छुड़ाने गई. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम परपथराव किया गया. पुलिस को अपर्हता को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली.08 घण्टे पश्चात वांछित मुलजिमानो को गिरफतार करन्यायालय में पेश कर जैल दाखिल करवाया गया.

अपहर्ता को छुड़ाने व पुलिस टीम पर पथराव करने पर राजकार्य में बाधा का प्रकरण संख्या 214 / 2023 धारा 332, 353,336,143 भादस मे दर्ज किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ 8 घण्टे पश्चात वांछित मुलजिमानो को गिरफतार किया जाकर पेशन्यायालय किया गया। जिनको जैल दाखिल करवाया गया

कार्यवाही पुलिस:- पुलिस पर हमला कर अपहर्ता को छुडाने के प्रयास की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में वांछित अपराधियोंकी धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं हेमन्त कुमार नोगिया पुलिस उप अधीक्षक मनोहरथाना के निकटतमसुपरविजन मे थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा . थानाधिकारी थाना दांगीपुरा के नेतृत्व मे पुलिस थाना मनोहरथाना पुलिस थाना जावरव पुलिस थाना कामखेडा जाप्ते की टीमें गठित कर गिरफतारी के निर्देश दिए जिसमे ग्राम गुराडखेडा मे मुलजिमानो के घरो पर दबिश दी जाकर इन्द्रसिंह पिता किशनलाल उम्र 48 साल जाति तंवर,नेनकराम पिता किशनलाल उम्र 35 साल जाति तंवर निवासी,रूपाबाई पत्नी नेनकराम उम्र 34 साल जाति तंवर, कंचनबाई पत्नी इन्द्रसिंह उम्र 45 साल जाति तंवर ,रोडीबाई पुत्री इन्द्रसिंह उम्र 20 साल जाति तंवर ,सोनीबाई पत्नी पवन उम्र 22 साल जाति तंवर निवासी गुराडखेडा के आदि आरोपी को गिरफतार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया। जिनको जैल दाखिल करवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *