जयपुर, 9 जून। मानसरोवर स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट, टेक्निकल कैम्पस(आईआईआईएम) जयपुर में विद्यार्थियों के लिए रिसेंट ट्रेंड्स इन आईटी विषयक सेमिनार हुई। इसमें मुख्यवक्ता को- फाउंडर ग्लोबल डिलीवरी एंड इंडिया यूनिट हैड, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मनोज अग्रवाल ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों से रूबरू कराया। इस मौके पर विषय विशेषज्ञ अग्रवाल ने अपने तकनीकी क्षेत्र के लगभग दो दशक के विभिन्न अनुभव शेयर किए। उन्होंने लैटेस्ट टेक्नोलॉजीज जैसे आईओटी, बिजनेस इंटेलिजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस सरीखे विषयों पर चर्चा की। इनसे संबंधित करिअर ऑप्शंस भी बताए। विद्यार्थियों ने विभिन्न आशंकाओं के जवाब भी जानें।सेमिनार में एक सौ से अधिक विद्यार्थियों व फैकल्टीज ने हिस्सा लिया। आखिर में संस्था की प्राचार्य डॉ.मंजू नायर ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
2023-06-09