चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 8 हजार 360 रू. जब्त किये

Share:-

टोंक : कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए चार जुआरियो को पकडक़र उनके कब्जे से 8 हजार 360 रू. जप्त किये है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता के निर्देशानुसार, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जुआ सट्टे के विरूद्ध अभियान चलाकर जाकर सउनि भंवर सिंह, भगवान, अखेराम, हैड कानि. चन्द्रप्रकाश, शरीफ मो., रणजीत, कानि. सीताराम, ओमप्रकाश, हरीराम, हनुमान, महादेव, रामेश्वर एवं श्रीमती राजन्ती की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमा द्वारा कोतवाली थाना क्षैत्रों में अलग-अलग स्थानों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए चार जुआरी आदित्य कुमार पुत्र प्रहलाद दास बैरवा (24) निवासी इण्डेन गैस गोदाम के पास थाना कोतवाली, राजेन्द्र कुमार पुत्र सत्यनारायण शर्मा (52) निवासी टिक्कीवालों का मौहल्ला पुरानी टोंक, मनीष जैन पदमचंद जैन (34) निवासी अजीजमुल्ला बजाज का कुंआ काली पलटन हाल उस्मान नगर एवं फरीद पुत्र जहीर अब्बासी (45) निवासी बाबरों का चौक पुरानी टोंक को गिरफ्तार कर 8 हजार 360 रूपये जप्त कर जुआ अधिनियम में इनके विरूद्व मामले दर्ज किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *