गुरुवार की रात दौसा का मुख्य जी एस एस हुआ फेल

Share:-

दो घंटे गर्मी और अंधेरे में परेशान होते रहे लोग

बिजली की खपत बढ़ जाने पर अन्य जी एस एस से दौसा को जोड़कर की आपूर्ति

नया जी एस एस स्वीकृत नहीं हुआ तो और बिगड़ेंगे हालात

दौसा, 9 जून : विद्युत वितरण निगम दोसा के मुख्य जीएसएस लगता है अब सांसे फूलने लगी ह। गुरुवार को गर्मी ने थोड़े से तेवर क्या दिखाए बिजली निगम का मुख्य जी एस एस जवाब दे गया। तेज गर्मी होने के कारण दौसा के उपभोक्ताओं ने एसी का उपयोग शुरू किया तो मुख्य जी एस एस की सांसे फूलने लगी। रात्रि 9 बजे बाद जी एस एस फेल हो गया जिसके कारण समूचा दौसा अंधेरे में डूब गया। हालांकि निगम के तकनीशियनों ने 9 से 11 बजे तक बार बार उसे चालू किया लेकिन चार बार मुख्य जी एस एस के ट्रिप होने पर भी हालात सामान्य नही होते देख निगम के इंजीनियरों ने कलक्टरी व आस पास के जी एस एस से जोड़कर दौसा को बिजली आपूर्ति कर हालात को काबू किया।

गौरतलब है कि जी एस एस में बरसों पुराने ट्रांसफार्मर आदि उपकरण लगे होने के कारण अब गर्मी के मौसम में दोसा को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दिया जाना मुश्किल हो रहा है। बिजली निगम से जुड़े तकनीशियन का मानना है कि दौसा के उपकरण पुराने हो चुके हैं साथी उनकी क्षमता भी नहीं रही है ऐसे में जब तक नए उपकरण नहीं लगाई जाते या नया जीएस नहीं बनाया जाता तब तक यह ट्रांसफार्मर इस तरह की दिक्कतें पैदा करता रहेगा। जिससे दोसा वासियों को गर्मी के मौसम में और भी परेशानियां आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *