नैनवां, 9 जून (ब्यूरो)। हिंडोली पुलिस ने साले के बेटे को पीट-पीटकर मारने के आरोप में जीजा को दबोच लिया है। यह पुलिस कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह के सुपरविजन में की गई है। थाना इंचार्ज एवं एएसआई सूरजमल ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के छाजेला गांव निवासी साले दुर्गा लाल मीणा के मासूम बेटे विकास को बेरहमी से पीट-पीटकर मारने के आरोप में हिंडोली थाना क्षेत्र के पपराला गांव निवासी जीजा रमेश मीणा पुत्र रामनारायण मीणा को आज गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार जीजा को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी दुर्गा लाल को 11 जून तक पुलिस रिमांड दिया है। आरोपी से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी के साले दुर्गा लाल मीणा ने 7 जून को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मेरा पुत्र विकास मेरे जीजा रमेश मीणा के यहां पढ़ाई के लिए रख रखा था।
साले ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 6 जून को मेरे जीजा का फोन आया कि तुम्हारा बेटा विकास अचानक मर गया है। मैं उसे यहां से ही नहलाने एवं नये कपड़े पहनाने की सभी रश्म पूरी कर ला रहा हूं। तुम अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी रखना। जब हम बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले ले गए। तब अंतिम संस्कार की रस्म पूरी करने के दौरान बच्चे के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले थे। इसके बाद हमने जहाजपुर पुलिस को घटना से अवगत करवाया और पुलिस मासूम बच्चे को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए ले गई थी।
2023-06-09