– किरोडी के निशाने पर आए वैभव गहलोत, आज ईडी में दर्ज करवाएंगे शिकायत
जयपुर, 8 जून (ब्यूरो):
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब सांसद किरोड़ीलाल मीणा के निशाने पर वैभव गहलोत भी आ गए हैं। इसके लिए गुरूवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर सांसद मीणा ने कहा कि वे शुक्रवार को ईडी दफ्तर पहुंचकर वैभव गहलोत, फेयरमाउंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के खिलाफ सबूत सौपेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल फेयरमाउंट में मॉरिशस की शैल कंपनी के माध्यम करीब 100 करोड़ रुपए निवेश किए गए है। यह पैसा गहलोत व उनके परिजनों का है, जो पहले हवाला के जरिए मॉरिशस पहुंचाया गया। उसके बाद शैल कंपनी के जरिए होटल फेयर माउंट में निवेश किया गया।
सांसद ने आरोप लगाया कि होटल फेयरमाउंट की कंपनी ट्राइटन होटल एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और शैल कंपनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड 2007 में एक साथ रजिस्टर करवाई गई। सिवनार को बनाने की पीछे यहीं कारण था कि वो कालेधन को मॉरिशस के रास्ते सफेद करके फेयरमाउंट में निवेश करें। वहीं अब रतनकांत शर्मा इस पैसे को वैभव गहलोत व उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत की कंपनी सन लाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हर साल लौटा रहे है। सन लाइट कार रेंटल होटल फेयरमाउंट, होटल ली मेरिडियन औऱ उदयपुर में रतनकांत शर्मा की ही होटल रैफल को किराए पर कार प्रोवाइड कराने का काम करती है। जिसके एवज में उसे हर साल करोड़ों रुपए का भुगतान किया जाता है।
मीणा ने बताया कि यह पूरा पैसा हवाला के जरिए पहले लंदन में रहने वाले एक एनआरआई चिकित्सक के पास पहुंचा। उसने सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड में यह पूरा पैसा निवेश किया। वहीं कंपनी ने फेयरमाउंट होटल की कंपनी ट्राइटन होटल एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया। किरोड़ी ने कहा कि वे ईडी को इस पूरे मामले से संबंधित सबूत सौपेंगे। वहीं पनामा पेपरलीक मामले में सामने आई मिनर्वा होल्डिंग लिमिटेड कम्पनी एक हवाला कम्पनी है। यह भी एक शैल कम्पनी है।
वहीं फेयरमाउंट होटल के सलाहकार रहे वैभव गहलोत ने फर्जी ट्रेवलिंग बिल बनाए और इन बिलो का भुगतान भी वैभव गहलोत की कम्पनी को किया गया है।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि होटल निर्माण के लिए यहां जमीन पर बसे परिवारों को जबरदस्ती बेदखल किया गया है। साथ ही जेडीए के अधिकारियों ने यहां नाले की जमीन बताते हुए यहां रह रहे परिवारों को बेदखल करने का प्रयास किया जबकि यहां पर कोई नाला नहीं हैं।