चोरी का माल और एक टेंपो पुलिस ने किया बरामद
मौज मस्ती करने के लिए करते थे चोरी
हरमाड़ा. जयपुर जिले के चौमूं थाना पुलिस ने राधास्वामी बाग पर एक दुकान के बाहर से हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी सहित दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इसके साथ पुलिस ने चोरी का माल और एक टेंपो जब्त किया है। आरोपी चोरी के सामान को सस्ते दामों में बेचकर रुपए मौज-मस्ती में उड़ा देते थे। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित सुरेश कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी राधास्वामी बाग पर दुकान है। 6 जून को दुकान बंद करके घर चला गया। इस दौरान रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दुकान पर तीन व्यक्ति जिनके पास एक टेंपो था, जिसमें दुकान का लोहे का सामान लेकर फरार हो गए। जब सुबह आकर दुकान पर देखा तो दुकान से लोहे की प्लेट, लोहे के एक पाइप सहित अन्य सामान चोर ले गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल मदद से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस वारदात में शामिल दो नाबालिगों को डिटेन किया है।
पुलिस ने आरोपी 26 वर्षीय भंवर उर्फ गजेंद्र सिंह पुत्र कानसिंह निवासी सरकारी स्कूल के पास गांव कासिर मानपुरा सरवाड़ तहसील केकड़ी जिला अजमेर हाल निवासी ममता विहार मधरामपुरा मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के पास से चुराया गया सामान पुलिस ने बरामद किया है। वारदात के दौरान काम में लिया गया टेंपो भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी बड़े शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। अपनी गैंग में नाबालिग लड़कों को शामिल करके उनसे चोरी करवाता था। बाद में चोरी के सामान को सस्ते दामों पर बेचकर मौज-मस्ती में उड़ा देता था। दरअसल यह माल भी आरोपी बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।