200 नेत्रदाता परिवारों को कल होगा सम्मान

Share:-

आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान कोटा चेप्टर द्वारा नेत्रदाता परिजनों का सम्मान
विश्व नेत्रदान दिवस पर कोटा में होगें 200 नेत्रदानी परिवार सम्मानित

कोटा 8 जून :। विश्व नेत्रदान दिवस 10 जून को आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान कोटा चेप्टर व राजस्थान नेत्र सोसायटी द्वारा नेत्रदाताओं के परिजनो का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के कोटा चेप्टर के अध्यक्ष डॉ के के कंजोलिया ने बताया कि 10 जून को प्रातः 11 बजे झालावाड़ रोड स्थित पुरूषार्थ भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
हाड़ौती क्षेत्र के 200 से अधिक नेत्रदानी परिवारो का सम्मान किया जा रहा है। सचिव सुरेश सेडवाल ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर करेगे समितियां बनाकर कार्य का विभाजन किया जा चुका है। इन कार्यो के लिए कार्यकारिणी सदस्य जीडी पटेल,के एल गुप्ता,गजेन्द्र कुमार गौड़,राजेन्द्र गौड़,शांति भण्डारी,अमित राठौड़,अनीता चौहान,नीरजा श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौपी गई है। कार्यक्रम संयोजक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पाण्डेय को बनाया गया है। शाइन इंडिया का भी इसमें सहयोग रहेगा।

संयोजक सुरेश पाण्डेय ने बताया ने बताया कि नेत्रदान को महादान की संज्ञा दी जाती है। नेत्रदानी परिवारों का सम्मान करना सामाजिक सद्भाव, मानवीयता और उदारता के प्रतीक है संस्था हर वर्ष यह कार्य करती है गत वर्ष 96 परिवारो को भव्य आयोजन कर सम्मानित किया गया था इस वर्ष 200 परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थानसोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष बी एल शर्मा करेंगे।
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह ,मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संगीता सक्सेना,सीएमएचओ जगदीश सोनी एवं इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी राजस्थान के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, भी उपस्थित रहेंगे।
डा. कंजोलिया ने बताया कि कार्यक्रम हाडौती के 200 नेत्रदान करने वाले परिवारो को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। नेत्रदान एक महादान है कोटा चेप्टर वर्ष 2011 से इस अभियान में जुड़ा हुआ है और 1564 कोर्निया प्राप्त किए है और 864 कोर्निया प्रत्यारोपित किए लोगो के जीवन में रोशनी देने में प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *