महुवा थाना पुलिस ने हाईवे पर कट्टे की नोक पर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए काम में दी गई बिना नंबर की बाइक को जप्त किया है। जबकि तीन जने मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीपलखेड़ा गोपाल होटल के समीप दो बाइकों पर सवार पांच जने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस ने बालाहेडी चौकी प्रभारी हंसराज गुर्जर, कांस्टेबल जस्सो, गिरधर, नरेश कुमार, चंपालाल, हेमराज, व दिलीप सिंह की टीम गठित कर रवाना किया। जहां पुलिस को देखकर बदमाश बाइको पर सवार होकर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर जुबेर उर्फ जावेद मेव निवासी गुरनामट ताबडू नूह मेवात हरियाणा तथा श्री राम मीणा निवासी घूमणा मानपुर को दबोच लिया जबकि तीन जने फरार होने में सफल रहे। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं। जिनके पास से चोरी की बाइक तथा मास्टर चाबी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि फरार तीनों आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है।
2023-06-08