10 जून से दौसा में शुरू होगा फुटबॉल का महासंग्राम

Share:-

दो अंतरराष्ट्रीय व साथ राष्ट्रीय टीम में लेंगे भाग

उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष

दौसा, 8 जून: फुटबॉल नगरी के नाम से जाने वाली दौसा में एक बार फिर फुटबॉल का महासंग्राम देखने को मिलेगा। दस जून से दौसा में फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए दो अंतरराष्ट्रीय स्तर की व 7 राष्ट्रीय स्तर की टीम में भाग लेंगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने आज दौसा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल के इस महासंग्राम का उदघाटन 10 जून की शाम को श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर होगा। उन्होंने बताया कि नेपाल और भूटान देशों की टीमों की सहमति प्राप्त हो गई है। शेष टीमें भारत के विभिन्न राज्यों से आ रही हैं। आयोजन समिति के प्रवक्ता कमलेश त्रिवेदी ने बताया कि भवानी क्लब मैदान पर डे – नाइट मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। राजस्थान में पहली बार फुटबॉल के डे नाइट मैच होंगे।

उन्होंने बताया उद्घाटन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, मंत्री मुरारीलाल मीणा, नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारियो को आमंत्रित किया गया है। मीडिया प्रभारी प्रवीण बोहरा ने बताया कि मखमली घास पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 14 जून तक चलेगी। 9 जून को धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *