धौलपुर। धौलपुर शहर की महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक माह से फरार चल रहे आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि विगत 7 मई को एक व्यक्ति में अपनी नाबालिग लड़की को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमें उसने बताया था कि आरोपी उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर एक लाख रुपये व जेवरात आदि के साथ ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तलाश की और कोटपुरा मनियां हाल निवास वेस्ट मालोनी चर्च रातोड़ी मुंबई निवासी 26 वर्षीय कन्हैया पुत्र बिजेंद्र गोस्वामी को ओढेला ताल से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस पर लगातार नजर थी और कन्हैया मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।