जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में चल रहे ग्यारह दिवसीय सिंधु सेंट्रल समर कैंप में बुधवार को नेल आर्ट की कला को बारीकियों से सिखाया गया। युवतियों ने अपने हाथों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए अपने नाखूनों पर पेंट कर मल्टीकलर्स बना कर अतिथियों को दिखाए। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्यों एवं प्रभारियों ने ट्रेनर काजल रायसिंघानी और हर्षिता टेवानी का आभार जताया। शिविर में कोमल सतवानी, हिमांशु लखानी, मोहित लिमानी आदि ने सहयोग किया।
2023-06-07