जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): रेलवे में नौकरी लगाने का झंासा देकर बेरोजगारों से ठगी कर करीब 70 लाख रुपए हड़पने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई दौसा जिला पुलिस ने राजधानी के प्रतापनगर इलाके में की और शातिर को एक फ्लैट से धर दबोचा।
दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के अनुसार पवन कुमार शर्मा निवासी सवाईमाधोपुर को प्रतापनगर स्थित हल्दीघाटी के पास से एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के अनुसार पीडि़त ओमप्रकाश मीणा ने आरोपी और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ धोखाधड़ी कर 70 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मानपुर थाने में 10 जनवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी दंपति ने उसे रेलवे में साठगांठ होने की कहकर नौकरी का झांसा दिया था। जाल में फंसे पीडि़त को भी ऐसा लालच आया कि उसने खुद और अपने मिलने-जुलने वाले 10 जनों को नौकरी लगाने के लिए उसे 70 लाख रुपए दे दिए।
ऐसे हुआ खुलासा: जानकारी के अनुसार मास्टरमाइंड दंपति ने पैसे लेकर अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए थे। वह नियुक्ति पत्र लेकर महकमे में पहुंचे तो फर्जीवाड़े का पता चला। इस पर उनके होश उड़ गए। आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भूमिगत हो गए। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य ठगी की वारदात और गिरोह का पता लगा रही है।
2023-05-04