जब पीड़िता 16 वर्ष की नाबालिग थी तब से शुरू किया था दुष्कर्म करना
23 वर्षीय महिला ने पिछले 7 वर्षों में अनेक बार रेप किए जाने का लगाया आरोप
महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
दौसा, 27 अप्रैल : दौसा के महिला थाने में एक 23 वर्षीय पीड़िता ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि जब वह 16 साल की थी तब संजीव मीणा निवासी मोहनपुरा जिला करौली ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद अश्लील वीडियो भी बना लिए। आरोपी इन वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर पिछले 7 सालों से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी के द्वारा बार-बार ब्लैकमेल करने और अश्लील फोटो वायरल करने के बाद पीड़िता महिला थाने में पहुंची और रेप के आरोपी संजीव मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस पूरे मामले में अब महिला थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं साथ ही मेडिकल भी करा दिया है। अब पुलिस पीड़िता के न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी वही पुलिस की टीम आरोपी संजीव मीणा की तलाश में भी जुटी हुई है।