61 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
जेडीए की जोन-10 और 13 में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई
जमवारामगढ़, 4 मई:
गुरुवार को वीडियो के प्रवर्तन दस्ते ने जॉन 10 और जॉन 13 में करीब 61 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों व रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार जेडीए दस्ते ने पहली कार्रवाई जमवारामगढ़ के इंदरगढ़ गांव के समीप जोन 13 में करीब 50 बीघा भूमि अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर की। यहां पर जीडीए की बिना स्वीकति-अनुमोदन और बिना भू- रूपांतरण करवाए ही अवैध रूप से रिसॉर्ट व ग्रेवल सडक़ों सहित अवैध निर्माण किया किया जा रहा था जिसे जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दूसरी कार्यवाही करते हुए जॉन 10 में हीरा वाला गांव में नाले की भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर बुलडोजर चलाया।
वहीं तीसरी कार्यवाही गांव लालवास में की जहां जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर अवैध निर्माण ग्रेवल रोड वे डामर की सडक़ों को हटाया।
उधर आंधी तहसीलदार राजेंद्र मीणा रायसर थाना पुलिस जाब्ते एवं प्रशासनिक अमले के साथ चिलपली गांव पहुंच कर सिवायचक भूमि के खसरा नंबर 445/452 की करीब 200 बीघा भूमि पर जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमियों के हल्के विरोध का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा चिलपली में सिवाय चक भूमि पर हुए अतिक्रमण की लगातार प्रशासन को शिकायत की जा रही थी। लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर तहसीलदार ने अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन अतिक्रमियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार तहसीलदार राजेंद्र मीणा गुरुवार को करते हुए करीब 200 बीघा शिवाय चक भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।