रोहिडा पुलिस की कारवाई
आबूरोड, 14 अगस्त (ब्यूरो): रोहिडा पुलिस थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा द्वारा वाडा गांव में जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से जुआ राशि 2 लाख 400 रुपए एवं 2 लग्जरी कारें जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में मिली सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी वाडा गांव में शीतला माता मंदिर जितेंद्रसिंह राजपूत के कुएं पर जाने वाले सीसी रोड के पास आजाद मैदान, आबूरोड निवासी अजय कुमार पुत्र कांतिलाल लौहार, साईविहार कोलोनी, आबुरोड निवासी सुरेश कुमार पुत्र दयालदास सिंधी, नदिया, पिंडवाड़ा निवासी खुशपालसिंह पुत्र जोरसिंह राजपूत, गांधीनगर, आबूरोड निवासी संदीप पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण, कोजरा, पुलिस थाना पिण्डवाड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र मावाराम चौधरी तथा सियाणा पुलिस थाना बागरा जिला जालोर, हाल बालाजी नगर सिरोही निवासी श्रवण कुमार पुत्र रणजीत रावल जुआ खेल रहे थे।
आरोपियों के पास से जुआ सामग्री, दांव पर लगाई गई नकदी एवं 2 लग्जरी कारों को जब्त किया गया। इस कारवाई में सहायक उपनिरीक्षक मंगलसिंह, कांस्टेबल रोहिताश, विनोद कुमार, महिपालसिंह, सोमाराम, जितेन्द्रसिंह, किरण कुमार, बखतराम, भवानसिंह एवं निकेश सम्मिलित रहे।