आरोपी पत्रकार खुद को जिला पत्रकार विकास समिति का स्वयभू अध्यक्ष भी बताता है।
सवाईमाधोपुर। मानटाउन थाना पुलिस ने कथित पत्रकार एवं जिला पत्रकार विकास समिति के स्वयंभू जिलाध्यक्ष महेश सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी विज्ञान नगर रणथंभौर रोड को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी अनिल बंसल ने 50 रुपए के स्टॉम्प पर फर्जी तरीके से अपनी जमीन बताते हुए लोगों को भूखण्ड विक्रय कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। अनिल बंसल से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास सवाईगंज में जमीन भूखण्ड विक्रय करने की पावर ऑफ अटॉनी थी। आरोपी महेश सोनी ने बंसल के पास भूखण्ड बुक कराए तथा एक-एक किश्त दी। इसके बाद आरोपी कथित पत्रकार ने स्वयं की जमीन बताते हुए 50 रुपए के स्टॉम्प पर बजरिया हम्मीर पुल कच्ची बस्ती निवासी प्रेमदेवी पत्नी रामप्रसाद बैरवा को भूखण्ड विक्रय कर दिया। धोखाधड़ी का अहसास होने पर महिला ने बंसल से भूखण्ड को लेकर पूछताछ की। इस पर अनिल बंसल ने फर्जी तरीके से खुद के प्लाट बताते हुए 50 रुपए के स्टॉम्प पर प्रेमदेवी को भूखण्ड बैचकर धोखाधड़ी करने का मानटाउन थाने में लगभग एक साल पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने अब तक 40-50 लोगों को 50 रुपए के स्टॉम्प पर खुद के भूखण्ड बताते हुए विक्रय कर धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जॉच में जुटी हुई है।
उधर, महिला थाना पुलिस में एक महिला ने आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का परिवाद दिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में महिला थानाधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि आरोपी महेश सोनी के खिलाफ रणथंभौर रोड निवासी एक महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का परिवाद दिया है। मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी महेश सोनी कथित पत्रकार है तथा जिला पत्रकार विकास समिति का स्वयंभू जिलाध्यक्ष भी बताता है। खुद को पत्रकार व जिला पत्रकार विकास समिति का जिलाध्यक्ष बताते हुए जिलाधिकारियों में घुसपेठ करता है। इतना ही नहीं इसके द्वारा बजरिया में दुकानदारों एवं लोगों को भी धमकाएं जाने की जानकारी सामने आई है।