पत्नी के खाते में राशि ट्रांसफर की, प्रतापनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर, 15 जून(ब्यूरो)। अपने मालिक की फर्म में काम करते हुए सवा करोड़ रुपए का गबन करने वाले प्रबंधक को प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उसे अदालत के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सवा करोड़ के गबन के आरोप में पुलिस ने राजसमंद मूल के कालका माता रोड निवासी दीपक आचार्य पुत्र मुरलीधर आचार्य को गिरफ्तार किया है। जो पूर्व में प्रतापनगर निवासी जयेश केवलानी पुत्र पुरुषोत्तम केवलानी की फर्म मोन्कफिश में बतौर प्रबंधक काम करता था। फर्म मालिक जयेश ने अपने प्रबंधक दीपक आचार्य के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि दीपक ने मोन्कफिश फर्म में काम करते हुए अनुबंधित फर्म जी एक्सप्रेस से प्राप्त बिलों तथा शिपिंग बिलों में कम्यूटर से एडिट कर बिलों में अंकित राशि, वजन, रेट तथा फर्म के नाम मूल बिलों से कई गुना अंकित कर राशि अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी।
आडिट करने पर पता चला कि वह इस तरह एक करोड़ 41 लाख रुपए का गबन कर चुका था। इसकी शिकायत फर्म मालिक ने पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव को भी की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।