380 कंपनियों के रिजल्ट्स से लेकर US फेड रेट डिसीजन तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Share:-

शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। एनालिस्टों के मुताबिक, इस हफ्ते लगभग 380 कंपनियों के पहली तिमाही (Q1FY24 यानी अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स, ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का फैसला, FII इनफ्लो, क्रूड ऑयल प्राइस और ग्लोबल ट्रेंड्स पर बाजार की नजर रहेगी।

यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 23 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। आने वाले सप्ताह में लगभग 380 कंपनियां अपने तिमाही आंकड़े जारी करेंगी, जिनमें लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, सिप्ला, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, ACC, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और NTPC जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, केनरा बैंक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, IDBI बैंक, TVS मोटर, साइएंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कोलगेट पामोलिव, पंजाब नेशनल बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडियन बैंक, इंडस टावर्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, बैंक ऑफ इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज, M&M फाइनेंशियल सर्विसेज, मैरिको और SBI कार्ड भी अगले सप्ताह कतार में हैं।

US फेड रेट डिसीजन
26 जुलाई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिया जाने वाला फैसला बाजार को प्रभावित कर सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च एनालिस्ट संतोष मीणा ने कहा, ’26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने फैसले का ऐलान करेगा। संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में 25% की और बढ़ोतरी कर सकता है। इस घोषणा के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल रिजर्व के बयान पर भी रहेगी। इसके अलावा 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी अपने नीतिगत फैसले का ऐलान करेगा।’

FII फ्लो
इक्विटी मार्केट को FII की लगातार खरीदारी से बड़ा सपोर्ट मिल रहा है। FII ने पिछले हफ्ते कैश सेगमेंट में 3,100 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है। हालांकि इंफोसिस और HUL की तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार को थोड़ी मुनाफावसूली हुई। मासिक आधार पर खरीदारी लगातार 5वें महीने जारी रखते हुए जुलाई में अब तक 17,700 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर रुक-रुक कर मुनाफावसूली के बावजूद खरीदारी बनी रहती है, तो इससे बाजार को एक बड़ा सपोर्ट मिल सकता है। इसके विपरीत डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मुनाफावसूली जारी रखी और सप्ताह के दौरान करीब 800 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्यनिवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘भारत में FII का इन्वेस्टमेंट जुलाई में भी बेरोकटोक जारी है। भारत में उभरते बाजारों में इस साल अब तक सबसे ज्यादा FPI निवेश आया है। हालांकि, बढ़ता वैल्यूएशन चिंता की बात है। शुक्रवार को इंफोसिस और HUL की निगेटिव खबरों के कारण सेंसेक्स 887 अंक गिर गया।’

क्रूड ऑयल प्राइस
लगातार चौथे हफ्ते से तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है। निवेशकों की नजर कीमतों में उतार-चढ़ाव पर रहेगी, क्योंकि भारत शुद्ध तेल आयातक देश है। अंतरराष्ट्री य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत शुक्रवार को 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जो पिछले शुक्रवार की तुलना में 1.5% ज्यादा है। एनालिस्ट का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए अहम होंगे।

IPO
अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में तीन कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। वहीं निवेशकों के पास 857 करोड़ रुपए के टोटल 5 पब्लिक इश्यू में निवेश करने का मौका होगा। मेनबोर्ड सेगमेंट में नोएडा स्थित हॉस्पिटल चेन यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का IPO 26 जुलाई को ओपन होगा। इसमें 28 जुलाई तक निवेश किया जा सकेगा। 687 करोड़ के इस IPO के लिए 285-300 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 27 जुलाई को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं SME सेगमेंट में चेन्नई स्थित ज्वेलरी कंपनी खजांची ज्वेलर्स का IPO 24 जुलाई को ओपन होगा। इसका इश्यू प्राइस 140 रुपए है। 97 करोड़ रुपए का ऑफर 28 जुलाई को क्लोज होगा।

यसन्स केमेक्स केयर का 20.57 करोड़ रुपए का IPO भी 24 जुलाई को ओपन होगा। इसके अलावा श्री टेकटेक्स का 45 करोड़ रुपए का IPO 26 से 28 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। सर्विस केयर 26 जुलाई को NSE SME पर और असर्फी हॉस्पिटल 27 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होगा।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी तेजी
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 887 अंक नीचे 66,684 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 234 अंक गिरा। ये 19,745 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं पिछले पूरे हफ्ते में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 541.20 अंक या 0.82% चढ़ा था। निफ्टी में भी +173.65 अंक या 0.89% की तेजी रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *