बयाना 19 मई। बयाना उपखंड के एक गांव से 13 वर्षीया नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के जालूपुर निवासी युवक राहुल के खिलाफ अपहरण कर ले जाने का आरोप लगा पुलिस में मामला दर्ज कराया है। आरोपी की बहन की शादी गांव में ही हुई है। ऐसे में आरोपी का गांव में आना-जाना था।
शुक्रवार सुबह थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार शाम करीब 3 बजे उसके भतीजे की 13 वर्षीया बेटी घर से गांव में ही परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। लेकिन काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी। इस पर परिजन बेटी को ढूंढने दुकान पर गए तो दुकानदार ने बताया कि बेटी सामान लेकर काफी देर पहले ही निकल गई। इसके बाद परिजनों ने गांव में लड़की की तलाश की तो मालूम चला कि राहुल नाम का युवक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। राहुल उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के जालूपुर का रहने वाला है। राहुल की बहन की शादी गांव के ही यादराम नाम के व्यक्ति से हुई है। इस पर परिजनों ने यादराम के घर पहुंच कर उसे घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर यादराम ने अपने साले राहुल को मोबाइल पर फोन किया तो राहुल ने लड़की का अपहरण कर ले जाने की बात स्वीकार करते हुए वापस लाने से साफ मना कर दिया। परिजनों ने पुलिस से लड़की को बरामद करने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी और लड़की का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
2023-05-19