जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के नीमकाथाना एवं श्रीमाधोपुर क्षेत्र में थोई वाया भूदोली सडक़ के 27 किमी की लम्बाई में सुदृढ़ीकरण एवं सडक़ चौड़ी करने के कार्यों के लिए 35.43 करोड़ रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने पूर्व बजट में प्रत्येक जिले के 3 प्रमुख सडक़ मार्गों के कुल 99 मेजर रिपेयर कार्यों को कराए जाने की घोषणा की थी, जिनके लिए 3133.76 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उक्त बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।
2023-03-10